Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:

निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर उससे संबंधित प्रश्न का उत्तर दीजिए-

भारतीय संविधान के सत्रहवें भाग में धारा 343 से 351 तक 8वीं अनुसूची में भाषाओं के मुद्दों को सम्मिलित किया गया है। धारा 343 (1) के अनुसार, "भारत की राजभाषा देवनागरी लिपि में हिंदी होगी।" साथ ही हिंदी के विकास के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं: "हिंदी भाषा का इस तरह विकास और प्रोत्साहन किया जाए ताकि यह भारत की सामासिक संस्कृति के सभी तत्वों को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकने वाला माध्यम बन सके।" (धारा 351)

यहाँ गौरतलब है कि हिंदी हमारी राजभाषा है, संविधान की धारा 343 (2) के अनुसार सभी कार्यालयी कार्यों के संपादन हेतु अंग्रेज़ी को पंद्रह वर्षों तक प्रयोग करने की बात की गई है। लेकिन, 1965 तक आते आते हिंदी व आर्य वर्चस्व के खतरे को भाँपते हुए दक्षिण भारत में व्यापक स्तर पर दंगे फसाद हुए। इससे पता चला कि अंग्रेज़ी को राजभाषायी पद से पूर्णतः त्यागना संभव नहीं होगा। 1965 में इसे सहायक कार्यालयी भाषा का दर्जा मिला। संविधान में इस बात का भी प्रावधान है कि उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय और संसद के अधिनियम की भाषा अंग्रेज़ी ही रहेगी। साथ ही संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी भाषा में राज्य को संबोधित करने का अधिकार प्रदान करता है धारा 350 ए (सातवें संशोधन अधिनियम, 1965) में प्राथमिक स्तर की शिक्षा के लिए भाषिक अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को उनकी मातृभाषा में पठन-पाठन की बात की गई है। हम यहाँ इस बात की ओर भी ध्यान देंगे कि 8वीं अनुसूची का शीर्षक 'भाषाएँ' है।

भारतीय संविधान की किस धारा में भारतीय भाषाओं से संबंधित मुद्दों को सम्मिलित किया गया है?

Options:

18 वें भाग, 343-351

17 वें भाग, 343-351

17 वें भाग, 341-353

17 वें भाग, 341 (1)

Correct Answer:

17 वें भाग, 343-351

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (2) है → 17 वें भाग, 343-351