Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

व्याकरण - सप्रत्यय

Question:

निम्नलिखित शब्दों में से प्रत्यय के योग से कौन-सा शब्द बना है?

Options:

सुगंध

अपमान

मालिन

अनुकूल

Correct Answer:

मालिन

Explanation:

प्रत्यय वे शब्द हैं जो किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसका अर्थ बदल देते हैं। जैसे, पौधा + वाला = पौधावाला, बच्चा + पन = बच्चपन, आदि।

इनमें से, मालिन शब्द में -इन प्रत्यय है। माल का अर्थ है फूल और -इन प्रत्यय का अर्थ है संबंधी। अतः, मालिन का अर्थ है फूलों से संबंधित व्यक्ति।

शेष तीनों शब्द उपसर्ग से बने हैं।

  • सुगंध: उपसर्ग सु का अर्थ है अच्छा और गंध का अर्थ है वासना। अतः, सुगंध का अर्थ है अच्छी वासना।
  • अपमान: उपसर्ग अ का अर्थ है विपरीत और मान का अर्थ है सम्मान। अतः, अपमान का अर्थ है सम्मान का अभाव।
  • अनुकूल: उपसर्ग अनु का अर्थ है साथ में और कूल का अर्थ है शांति। अतः, अनुकूल का अर्थ है शांति के साथ।