Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
पूरब से पश्चिम तक फैली,
जिसकी पर्वत-माला है|
यही हिमालय अपनी उत्तर,
सीमा का रखवाला है||
हिम का मुकुट शीश पर धरता,
आसमान से बातें करता |
सूरज की स्वर्णिम किरणों में,
इसका जगमग रूप निखरता ||
कल-कल बहते निर्झर जल में,
इसने अमृत डाला है|
यही हिमालय अपनी उत्तर
, सीमा का रखवाला है||
हिमालय ने अपने सिर पर किसका मुकुट लगाया है?
Options:
जल का
सूरज का
हिम का
अमृत का
Correct Answer:
हिम का
Explanation:
हिमालय ने अपने सिर पर हिम का मुकुट डाला है|