Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
जय-जय प्यारा,जग से न्यारा
शोभित सारा, देश हमारा,
जगत-मुकुट,जगदीश दुलारा-
जग सौभाग्य सुदेश! जय-जय प्यारा भारत देश!
स्वर्गिक शीश-फूल पृथ्वी का,
प्रेम-मूल, प्रिय सकल विश्व का,
सुललित प्रकृति नटी का टीका-
ज्यों निशि का राकेश! जय-जय प्यारा भारत देश!
कलरव-नित क्लोलिनी गंगा,
विविध वेश,भाषा हैं संगा, तेज-पुंज तपवेश ! जय-जय प्यारा भारत देश!
जागृत कोटि-कोटि जुग जीवे,
जीवन सुलभ अमी रस पीवे,
सुखद वितान सुकृत का सीवे-
रहे स्वतंत्र हमेशा! जय-जय प्यारा भारत देश!
किस पंक्ति में भारत को पृथ्वी का चंद्रमा कहा गया है?
Options:
स्वर्गिक शीश-फूल पृथ्वी का
सुललित प्रकृति-नटी का टीका
ज्यों निशि का राकेश
प्रेम-मूल, प्रिय लोकत्रयी
Correct Answer:
ज्यों निशि का राकेश
Explanation:
'ज्यों निशि का राकेश' पंक्ति में भारत को पृथ्वी का चन्द्रमा कहा गया है|