Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्न का सही उत्तर दीजिए-

बार-बार आती है मुझको,

मधुर याद बचपन तेरी,

गया, ले गया, तू जीवन की,           

सबसे मस्त खुशी मेरी।

 

चिंता रहित खेलना खाना,

वह फिरना निर्भय स्वच्छंद,

कैसे भूला जा सकता है,

बचपन का अतुलित आनंद।

 

रोना और मचल जाना भी,

क्या आनंद दिखलाते थे,

बड़े- बड़ मोती-से आँसू,

जयमाला पहनाते थे।

मैं रोई, माँ काम छोड़कर,

आई, मुझको उठा लिया,

झाड़-पोंछकर चूम-चूमकर,

गीले गालों को सुखा दिया।

 

आ जा बचपन! एक बार फिर,

दे दे अपनी निर्मल शांति,

व्याकुल व्यथा मिटाने वाली,

वह अपनी प्राकृत विश्रांति।

 

वह भोली-सी मधुर सरलता,

वह प्यारा जीवन निष्पाप,

क्या फिर आकर मिटा सकेगा,

तू मेरे मन का संताप?

बड़े होने पर कवयित्री के जीवन में क्या है?

Options:

निर्मल शांति

संताप

प्रसन्नता

मधुर सरलता

Correct Answer:

संताप

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (2) है → संताप