Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Narrative / Factual)

Question:
निम्नलिखित काव्यांश को पढकर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
जिसने झेला नहीं, खेल क्या उसने खेला ?
जो कष्टों से भागना, दूर हो गया सहज जीवन के क्रम से
उसको दे क्या दान प्रकृति की यह गतिमयता
यह नव बेला।
पीड़ा के माथे पर ही आनंद तिलक चढ़ता आया है।
मुझे देख कर आज तुम्हारा मन यदि सचमुच ललचाया है,
तो कृत्रिम दीवारें तोड़ो
बाहर जाओ
खुलो, तपो, भीगो, गल जाओ,
आँधी, तुफानों को सिर पर लेना सीखो।
जीवन का हर दर्द सहेजो
स्वविकारों हर चोट समय की
जितना भी हलचल मचनी हो, मच जाने दो
रस-विष दोनों को गहरे में पच जाने दो
तभी तुम्हें भी धरती का आशीष मिलेगा।
धरती का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है?
Options:
विषपान करने वाले को
अमृतपान करने वाले को
किसान को
सुख-दुख को समान रूप से लेनेवाले को
Correct Answer:
सुख-दुख को समान रूप से लेनेवाले को
Explanation:
धरती का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता है जो सुख - दुःख को समान रूप से लेता हो |