Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

आँसुओं का कोष उर, दृग अश्रु की टकसाल;

तरल जल-कण से बने घन-सा क्षणिक मृदुगात!

जीवन विरह का जलजात!

अश्रु से मधुकण लुटाता आ यहाँ मधुमासः

अश्रु ही की हाट बन जाती करुण बरसात!

जीवन विरह का जलजात!

काल इस को दे गया पल-आँसुओं का हार;

पूछता इस की कथा निःश्वास ही में वात

जीवन विरह का जलजात !

जो तुम्हारा हो सके लीला कमल यह आज,

खिल उठे निरुपम तुम्हारी देख स्मित का प्रात!

जीवन विरह का जलजात!

पद्यांश में प्रयुक्त काल शब्द का अर्थ निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा नहीं है-

Options:

भाग्य

मृत्यु

समय

कल

Correct Answer:

कल

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (3) है → कल