Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढकर प्रश्न का उत्तर दीजिए:-
प्राचीन समय में मनुष्य छोटे-छोटे समूह बनाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भ्रमण
करता था | उस समय उसे रहने के ढंग का ज्ञान नहीं था| वह आपस में लड़कर एक
दूसरे को कष्ट पहुँचा कर बहुत खुश होते थे | यह बात भी सही थी कि वह आपस में
प्रेम करते थे लेकिन यह प्रेम अपने समूह तक ही सीमित था| उस समय,मनुष्य सुख
शांति तो चाहता था लेकिन यह नहीं जानता था की सुख कैसे प्राप्त होगा| अपने सुख
के लिए दूसरों को दुःख देने का परिणाम यह हुआ की सुख बिलकुल ही समाप्त हो
गया| इसलिए महापुरुषों ने सुखी रहने का सबसे सरल उपाय यह बताया है की दूसरों
के दुःख को अपना दुःख एंव दूसरों के सुख को अपना सुख मानो तो जीवन सुखी रहेगा|
महापुरुषों ने सुखी रहने के लिए क्या उपाय बताया है?
Options:
दूसरों को दंड दो
दूसरों से लाभ प्राप्त करो
दूसरों के सुख को अपना सुख एंव दूसरों के दुःख को अपना दुःख समझो
सदैव एक दूसरे से लड़ो
Correct Answer:
दूसरों के सुख को अपना सुख एंव दूसरों के दुःख को अपना दुःख समझो
Explanation:
महापुरुषों का कहना है की यदि हमे खुश रहना है तो दूसरों के सुख को
सदैव अपना सुख एंव दूसरों के दुःख को अपना दुःख समझो