CUET Preparation Today
CUET
Hindi
व्याकरण - क्रिया
निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया है?
उठ
पढ़
उठना
काम
क्रिया वह शब्द है जो किसी कार्य के करने या होने का बोध कराता है।
उठ, पढ़ और काम मूल धातुएँ हैं, जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में किया जा सकता है। लेकिन, उठना पूर्ण क्रियाएँ हैं।