निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर प्रश्न का उत्तर दीजिए:- जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए नई ज्योति के घर नए पंख झिलमिल उड़े मर्त्य मिट्टी गगन स्वर्ग छू ले, लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी निशा को गली में तिमिर राह भूले, खुले मुक्ति का यह किरण द्वार जगमग ऊषा जा न पाए निशा आ न पाए जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए| |
'नई ज्योति' से क्या तात्पर्य है? |
नया प्रकाश मानवता की भावना ज्ञान की ज्योति झिलमिलाते पंखों वाली रोशनी |
ज्ञान की ज्योति |
पद्यांश में आए नई ज्योति शब्द से कवि का तात्पर्य है ज्ञान की ज्योति| |