Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ कर प्रश्न का उत्तर दीजिए :-
समस्याओं का हल ढूँढने की क्षमता पर एक अध्ययन किया गया| इसमें
भारत में तीन तरह के बच्चों के बीच तुलना की गई - एक तरफ वे बच्चे
जो दुकानदारी करते हैं पर स्कूल नहीं जाते , दूसरे ऐसे बच्चे जो दुकान
सँभालते हैं और स्कूल भी जाते हैं और तीसरा समूह उन बच्चों का था जो
स्कूल जातें हैं पर दुकान पर कोई मदद नहीं करते|
उनसे गणना के व इबारती सवाल पूछे गए| दोनों ही तरह के सवालों में
उन स्कूली बच्चों ने जो दुकानदार नहीं हैं,मौखिक गणना या मनगणित
का प्रयोग बहुत कम किया, बनिस्बत उनके जो दुकानदार थे| स्कूली
बच्चों ने ऐसी गलतियाँ भी कीं,जिनका कारण नहीं समझा जा सका| इससे
यह साबित होता है की दुकानदारी से जुड़े हुए बच्चे हिसाब लगाने में गलती
नहीं कर सकते क्योंकि इसका सीधा असर उनके काम पर पड़ता है, जबकि
स्कूलों के बच्चे वही हिसाब लगाने में अक्सर भयंकर गलतियाँ कर देते हैं|
इससे यह स्पष्ट होता है की जिन बच्चों को रोजमर्रा की जिन्दगी में एस तरह के
सवालों से जूझना पड़ता है, वे अपने लिए जरूरी गणितीय क्षमता हासिल कर
लेते हैं|
लेकिन साथ ही इस बात पर भी गौर करना महत्वपूर्ण है की एस तरह की दक्षताएँ
एक स्तर तक और एक- कार्य- क्षेत्र तक सीमित होकर रह जाती हैं| इसलिए वे
सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश जो की ज्ञान को बनाने व बढ़ाने में मदद करते हैं,
वही उस ज्ञान को संकुचित और सीमित भी कर सकते हैं|

गद्यांश में आए 'मनगणित' शब्द का क्या अर्थ है?

Options:

कठिन गणित

मनगढंत गणित

मनपसन्द गणित

मन-ही-मन हिसाब करना

Correct Answer:

मन-ही-मन हिसाब करना

Explanation:

गद्यांश में आए 'मनगणित' शब्द का अर्थ है मन-ही-मन हिसाब करना। गद्यांश में बताया गया है कि जिन बच्चों को रोजमर्रा की जिंदगी में गणित के सवालों का सामना करना पड़ता है, वे मनगणित का इस्तेमाल करके आसानी से हल निकाल लेते हैं। जबकि, स्कूली बच्चे जो इस तरह के सवालों से कम रूबरू होते हैं, वे मनगणित का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और अक्सर गलतियां कर देते हैं।