यहां तक कि इंसान को पहनना क्या चाहिए? अपने सिर को ढांपना चाहिए या नहीं? और खाना क्या चाहिए? कौन सी चीज़ खाने के लिए वर्जित है और कोन सी अवर्जित? और इंसान के दिल में मुहब्बत जेसा अहसास कोन सी जाति की लड़की या कौन से मज़हब के लडके के लिए पैदा होना चाहिए? - यह सब हिदायतें भी लोगों को वही देते हैं। इन इजाज़तों और पाबंदियों का सिलसिला इतना लम्बा है कि हमारे देश में पैदा होने वाला हर बच्चा, जो संयोग से जिस जाति का नाम धारण करने वाले मां-बाप के घर पैदा हो जाता है या जिस मजहब को मानने वाले मां-बाप के घर जन्म लेता है तो उस जाति के ओर उस मज़हब के कानून उस पर इस तरह लागू हो जाते हैं कि वह जब तक जीता है, वह इजाज़तों और पाबंदियों की पकड़ से नहीं निकल पाता। श्री रामनारायण उपाध्याय का निबंध पढ़कर मुझे जहाँ उनके लिए प्यार और सत्कार का अहसास हुआ, वहाँ एक खौफ़ का अहसास भी हुआ, और मैंने उन्हें जल्दी से खत लिखा- 'अब आप बताइए कि अगर भगवान के वारिसों ने मुझ पर हरजाने का मुकद्दमा दायर कर दिया कि मैंने उनके भगवान से, बहाने से कलम मांगी थी और फिर वापिस नहीं दी तो में क्या करूंगी?" और साथ ही मैंने लिखा- 'आप बताइए, में यह किस तरह साबित करूंगी कि मैंने झूठ बोल कर भगवान से कभी कुछ नहीं लिया। मेरे दोस्त! आपने एक दस्तावेज़ बना कर लोगों के सामने रख दिया है, और उसके आधार पर मुकद्दमा करने वाले कई गवाहियां तैयार कर लेंगे, लेकिन मेरी तरफ से गवाही कौन देगा कि मैंने भगवान के आगे कभी झूठ नहीं बोला. उपरोक्त गद्यांश से संबंधित निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर बताएं। |
'गवाही' शब्द का पर्यायवाची बताएँ:- |
साथ व्यवहार किताब प्रमाण (साक्ष्य) |
प्रमाण (साक्ष्य) |
सही उत्तर विकल्प (4) है → प्रमाण (साक्ष्य) |