'वह अगले साल आएगा' इस वाक्य में कौन-सा कारक है? |
कर्म कारक अपादान कारक सम्बन्ध कारक अधिकरण कारक |
अधिकरण कारक |
अधिकरण कारक का अर्थ होता है – आधार या आश्रय। संज्ञा के जिस रूप की वजह से क्रिया के आधार का बोध हो उसे अधिकरण कारक कहते हैं। इस वाक्य में, वह कर्ता है, आएगा क्रिया है, और अगले साल अधिकरण कारक है। अगले साल वह समय है जिस पर क्रिया का आधार है। इसलिए, यह अधिकरण कारक है। |