Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Odd One Out

Question:

निम्नलिखित में कौन सा शब्द युग्मसम्मत नहीं है?

(A) सरिता, नदी, वारिद, नद
(B) रात्रि, निशा, संध्या, उषा
(C) पंकज, जलज, कमल, नीरज
(D) दिन, प्रभात, दोपहर, प्रभाकर
(E) मिट्टी, धूल, रज, कण

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

Options:

(A) और (B) सही है।

(A) और (B) गलत है।

(C) और (D) सही है।

(D) और (E) सही है।

Correct Answer:

(A) और (B) गलत है।

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (2) है → (A) और (B) गलत है।