Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्न का सही विकल्प का चयन कीजिए।

ऋतु वसंत का सुप्रभात था
मंद मंद था अनिल बह रहा
बालारुण की मृदु किरणें थीं
अगल-बगल स्वर्णिम शिखर थे
एक-दूसरे से विरहति हो
अलग-अलग रहकर ही
जिनको सारी रात बितानी होती,
निशा काल से चिर अभिशापित
बेबस उस चकवा - चकई का
बंद हुआ क्रंदन, फिर उनमें
उस महान सरवर के तीरे
शैवालों की हरी दरी पर
प्रणय- कलह छिड़ते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।

इस ऋतु में कैसा वातावरण था?

Options:

धीमी-धीमी हवा चल रही थी

काले-पीले बादल छाये हुए थे

सूर्य की किरणें गर्मी पैदा कर रही थीं

दिन के अवसान का समय था

Correct Answer:

धीमी-धीमी हवा चल रही थी

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (1) है → धीमी-धीमी हवा चल रही थी