Practicing Success

Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

लोकोक्ति

Question:
इनमें से किस लोकोक्ति का भावार्थ सुंगत नहीं है?
Options:
मन चंगा तो कठौती में गंगा - यदि मन शुद्ध है तो घर में ही तीर्थाटन
का फल मिल सकता है|
आ बैल मुझे मार - जान बूझकर विपत्ति में पड़ना|
काला अक्षर भैंस बराबर - बिलकुल अनपढ़
आँख के अंधे,नाम नयनसुख - दृष्टीबाधित को अपना नाम सोच-विचार कर ही रखना चाहिए|
Correct Answer:
आँख के अंधे,नाम नयनसुख - दृष्टीबाधित को अपना नाम सोच-विचार कर ही रखना चाहिए|
Explanation:
"आँख के अंधे, नाम नयनसुख " का अर्थ होता है, नाम बड़ा होना और व्यक्ति का व्यवहार और गुण इसके विपरीत होना|