Target Exam

CUET

Subject

Hindi

Chapter

Comprehension - (Poetry / Literary)

Question:

प्रस्तुत पद्यांश से संबंधित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें -

मण थें परस हरि रे चरण ।। टेक।।
सुभग सीतल कंवल कोमल, जगत ज्वाला हरण।
इण चरण प्रह्लाद परस्यां इन्द्र पदवी धरण ।
इण चरण ध्रुव अटल करस्यां, सरण असरण सरण ।
इण चरण ब्रह्मण्ड भेट्याँ, नखसिखां गिरि भरण ।
इण चरण कालियां णाथ्यां गोपी लीला करण ।
इण चरण गोबरधन धार्यां गरब मधवा हरण |
दासि मीरां लाल गिरधर, अगम तारण तरण ।।

'जगत ज्वाला हरण' पंक्ति का अर्थ है -

Options:

जिसने जगत को जला दिया हो

जिसने जगत के कष्टों को हर लिया हो

जगत को हरने वाला

जगत को डुबाने वाला

Correct Answer:

जिसने जगत के कष्टों को हर लिया हो

Explanation:

सही उत्तर विकल्प (2) है → जिसने जगत के कष्टों को हर लिया हो